Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025 Release Date: कब जारी होगी आंसर की?

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025
Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025

जैसा कि आप सबको पता है कि राजस्थान 4th ग्रेड की परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच होने के लिए निर्धारित है । अब आपमें से कई लोग एग्जाम के तुरंत बाद ये सोचेंगे कि Rajasthan 4th Grade Answer Key kab aayegi। यही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है, और इसी का जवाब देने के लिए मैं ये आर्टिकल लेकर आया हूँ।

राजस्थान की आज तक की भर्तियो में सबसे बड़ी भर्ती जो 53,749 पदों पर होने जा रही है | आपको बता दू की इस एग्जाम के लिए 24 लाख 75 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है | बोर्ड ने एग्जाम के एडमिट कार्ड्स 12 सितम्बर को ही जारी कर दिए थे | 

देखो ये जानकारी तो हुई एग्जाम होने तक की लेकिन बाद में क्या? एग्जाम होने के बाद हर कोई अपने मार्क्स जानने के लिए आंसर के का इंतज़ार करेगा लेकिन आपको बता दू की राजस्थान 4th ग्रेड आंसर की 2025 के लिए अभी को डेट फिक्स नहीं है लेकिन फिर भी हम हमारे कुछ रिसोर्सेज और RSSB के पिछले रिकॉर्ड और पैटर्न के आधार पर Rajasthan 4th Grade Answer Key release date के बारे में पता लगाने की कोशिश करी है | तो अगर आप जानना चाहते है की राजस्थान 4th ग्रेड की आंसर की कब आएगी तो ये आर्टिकल आपके लिए सही जगह है | 

Steps of Answer Key: Primary Answer Key, Objections, and Result with Final Answer Key 

हर भर्ती की तरह, इस भर्ती में भी RSSB सबसे पहले Primary Answer Key जारी करेगा | इसके साथ ही बोर्ड आपसे Answer Key में ऑब्जेक्शन भी आमंत्रित करेगा, यानी अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो आप उसकी challenge कर सकते हैं। objections खत्म होने के बाद उनकी जांच की जाती है और फिर रिज़ल्ट के साथ Final Answer Key जारी की जाती है।

Rajasthan 4th Grade Answer Key Date 2025: 

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर Rajasthan 4th Grade Answer Key  kab Aaegi? देखो, बोर्ड ने अभी तक इसकी कोई official date घोषित नहीं की है, लेकिन अगर हम पिछले exams पर नज़र डालें तो हमें एक आईडिया मिल जाता है। Rajasthan Librarian 3rd Grade और Patwari 2024 जैसी भर्तियों में बोर्ड ने एग्जाम के 20 से 30 दिन के अंदर प्राइमरी आंसर की जारी की थी।

इस बार 4th ग्रेड भर्ती का scale बहुत बड़ा है — करीब 25 लाख candidates, 53,749 पद, और 6 शिफ्ट्स में एग्जाम है। ऐसे में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। लेकिन ज्यादा देर भी नहीं होगी। हम यह कह सकते हैं कि Rajasthan 4th Grade Answer Key अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक या फिर नवंबर के पहले हफ्ते तक जारी कर दी जाएगी। अगर सारी प्रक्रिया सही चली तो यह अक्टूबर मध्य तक भी आ सकती है।

यानी राजस्थान 4th ग्रेड आंसर की की डेट की बात करे तो हम यह बोल सकते है की 22 से 25 अक्टूबर 2025 तक जारी हो सकती है | 

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025 Update: सबसे पहले कंहा देखे?

अब बात करे की 4th ग्रेड की आंसर की कंहा देखे और कंहा से डाउनलोड करे तो आपको बता दे की RSSB सबसे पहले अपनी अधिकारी वेबसाइट परे की Answer Key जारी करता है जिसकी लिंक निचे में दे दूंगा | आपको अगर 4th grade Answer Key डाउनलोड करनी है तो अधिकारी वेबसाइट पर ही मिलेगी . 

हालाँकि जारी होने के कुछ समय बाद कई वेबसाइट पर आपको ये देखने को मिल जायेगी और हम भी इसे हमारे ग्रुप में शेयर कर देंगे तो आप उसे ज्वाइन कर सकते है क्योकि उसमे हम और भी कई जानकारिया शेयर करते रहते है | 

Answer Key पर अपडेट देखने के लिए अधिकारी वेबसाइट – https://rssb.rajasthan.gov.in/answerkeys 

Scroll to Top