सबसे पहले तो मैं आपको मेरे बारे में बता देता हूँ, मेरा नाम Anup Singh है और ये वेबसाइट मैंने तैयारी करते-करते बनाई है। इस वेबसाइट पर मैं especially Rajasthan jobs से related update publish करता हूँ। मेरे साथ कुछ लोग और भी जुड़े हुए हैं, जो मेरे साथ इस वेबसाइट पर काम करते हैं।
इस वेबसाइट पर हमारा एक ही मक़सद है कि हम aspriants को authentic और आसान भाषा में information provide करवा सकें।
अक्सर मैंने देखा कि Rajasthan jobs की तैयारी करने वाले students में media literacy की थोड़ी कमी होती है, जिसके चलते वो galat news का शिकार हो जाते हैं या और भी तरह के misinformation में उन्हें घेर लिया जाता है। उसी चीज़ को solve करने की एक कोशिश है Aspire Rank।
Vision & Mission Behind Aspire Rank
आजकल information की इतनी भरमार है कि students को हर पल की खबर मिलती रहती है, चाहे वो उनके काम की हो या नहीं। तो हमारा मकसद है कि हम आप तक सिर्फ वही information पहुँचाएँ जो आपकी exam के लिए जरूरी हो।
