Rajasthan 4th Grade Dress Code 2025: 4th ग्रेड एग्जाम ड्रेस कोड क्या होगा ?

Rajasthan 4th Grade Dress Code 2025
Rajasthan 4th Grade Dress Code 2025

कुछ ही दिनों में होने वाले राजस्थान 4th ग्रेड के एग्जाम के लिए 11 सितम्बर 2025 को RSSB (Rajasthan Staff Selection Board) ने एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी की थी उसमे Rajasthan 4th Grade dress code का भी एक अलग से सेक्शन था जिसमे ये बताया हुआ था की एग्जाम के दिन किस ड्रेस कोड में स्टूडेंट्स को आना है ताकि एग्जाम में उनका टाइम ख़राब न हो | 

हालाँकि हमने 4th ग्रेड एग्जाम गाइडलाइन्स का एक अलग से आर्टिकल पब्लिश हमारी वेबसाइट पर किया हुआ है लेकिन उसमे 4th ग्रेड एग्जाम के ड्रेस कोड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है बस संक्षिप्त में दिया हुआ है तो चलिए इस आर्टिकल में डिटेल् में जान लेते है की 4th ग्रेड एग्जाम में क्या पहन के जाना है और क्या नहीं पहन के जाना है | 

Rajasthan 4th Grade Dress Code क्यों ज़रूरी है?

Rajasthan 4th Grade Exam में 4th ग्रेड ड्रेस कोड सिर्फ़ औपचारिकता नहीं है, बल्कि नकल रोकने और परीक्षा को निष्पक्ष बनाने का तरीका है। इसी वजह से बोर्ड ने साफ-सुथरे और साधारण पहनावे का नियम बनाया है। अगर आप ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे तो कड़ी जाँच का सामना करना पड़ेगा और कभी-कभी परीक्षा में बैठने से भी रोका जा सकता है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan 4th Grade Dress Code

पुरुष अभ्यर्थियों को Rajasthan 4th Grade Exam में ये ड्रेस कोड फॉलो करना होगा:

  • आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहनकर आ सकते हैं।
  • जीन्स पहनने की अनुमति नहीं है (लेकिन अगर कोई आ जाता है तो उसकी गहन जाँच होगी)।
  • कपड़ों पर बड़े मेटल बटन, पिन, बैज या अन्य सजावट नहीं होनी चाहिए।
  • जूते/सैंडल केवल एंकल तक के होने चाहिए, मेटल चेन वाले जूते पहनना मना है।

Female Candidates Rajasthan 4th Grade Dress Code  

महिला उम्मीदवारों के लिए भी 4th ग्रेड ड्रेस कोड बहुत स्पष्ट है:

  • सलवार-सूट, चुन्नी, साड़ी या पूरी/आधी आस्तीन का कुर्ता-ब्लाउज़ पहन सकते हैं।
  • बालों में सिर्फ़ साधारण रबर बैंड लगाएँ।
  • जीन्स की अनुमति नहीं है, लेकिन अगर पहनकर आती हैं तो गहन जाँच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
  • गहनों पर रोक है, सिर्फ़ कांच/लाख की पतली चूड़ियाँ पहन सकते हैं।

सभी के लिए कॉमन नियम

Rajasthan 4th Grade Dress Code सभी पर लागू है, चाहे महिला हों या पुरुष।

  • घड़ी, बेल्ट, बैग, धूप का चश्मा, स्कार्फ, मफलर, ताबीज और हेयर पिन जैसे सामान लाने की मनाही है।
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर परीक्षा में नहीं ले जा सकते।
  • पहनावा हमेशा सिंपल और बिना सजावट वाला होना चाहिए।

धार्मिक प्रतीकों को लेकर छूट

dress code for Rajasthan 4th Grade में धार्मिक प्रतीकों पर छूट दी गई है:

  • सिख उम्मीदवार कड़ा, पगड़ी और छोटी (ढकी हुई) कृपाण पहन सकते हैं।
  • किसी भी धार्मिक प्रतीक को उतरवाया नहीं जाएगा, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए जाँच होगी कि उसमें कोई डिवाइस न छिपा हो।

अगर 4th ग्रेड ड्रेस कोड का पालन न किया तो?

अगर आपने Rajasthan 4th Grade Dress Code का पालन नहीं किया तो –

  • आपको एंट्री से पहले गहन जाँच से गुजरना होगा।
  • वचन-पत्र भरवाया जा सकता है।
  • और गंभीर स्थिति में परीक्षा से बाहर भी किया जा सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, यह था पूरा Rajasthan 4th Grade Dress Code Guide। मेरी आपसे यही सलाह है कि परीक्षा में साधारण और सिंपल कपड़े पहनकर आएं। इससे आपको एंट्री में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप सिर्फ़ अपनी तैयारी पर फोकस कर पाएंगे।

Scroll to Top