
जैसा की हम सब जानते है की Rajasthan 4th Grade एग्जाम के 19 से 21 सितम्बर के बीच आयोजित होनी है इसी बीच RSSB जो ये एग्जाम करवाने जा रही है उनसे एग्जाम से रिलेटेड कुछ गाइडलाइन्स जारी करी है जो हर स्टूडेंट के लिए जानना जरुरी है ताकि एग्जाम से रिलेटेड उससे कोई गलती न हो तो अगर आप आने वाले 4th ग्रेड एग्जाम देंगे तो आपको RSSB द्वारा जारी 4th Grade Exam Guide जानना बहुत जरुरी है |
एग्जाम गाइड के साथ साथ बोर्ड ने एडमिट कार्ड की डेट्स और एग्जाम शिफ्ट्स के बारे में भी बताया है |
इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से समझाऊँगा कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है, परीक्षा में किन नियमों का पालन करना होगा और किन गलतियों से बचना है। इसे आप अपनी Grade 4 exam guidelines की तरह मान सकते हो।
Rajasthan 4th Grade Admit Cards: 4th ग्रेड के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
4th ग्रेड के एडमिट कार्ड्स 12 सितम्बर को दोपहर बाद जारी कर दिए जायेंगे | बोर्ड ने 4th ग्रेड की गाइडलाइन्स में साफ़ बोला है की किसी को भी अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजें जायेंगे सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट से खुद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे |
अब बहुत से अस्पिरंट्स को ये नहीं पता की एडमिट कार्ड डाउनलोड केसे करने तो तो वो ये गाइड देख सकते है |
- सबसे पहले ब्राउज़र में यह लिंक डालें:
👉 https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard - इस पेज पर एडमिट कार्ड जारी होते हि लिस्ट में 4th ग्रेड का आप्शन आ जायेगे आपको वो आप्शन सेलेक्ट करना है |
- अब अपना Application Number और DOB (Date of Birth) डालें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
Documents for 4th Grade Exam: 4th ग्रेड एग्जाम में क्या ले जाना जरूरी है?
एग्जाम हॉल में जाने के लिए सिर्फ एडमिट कार्ड काफी नहीं है। आपको इसके साथ कुछ और चीज़ें भी ले जानी होंगी, जैसे:
- आपका हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
- एक फोटोयुक्त ID Proof (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID आदि)
- एडमिट कार्ड पर साफ-साफ लिखा होगा कि कौन-सा पेन लाना है — और यहां ध्यान देना कि सिर्फ पारदर्शी नीले या काले रंग का बॉल पेन ही मान्य होगा।
Rajasthan 4th Grade Exam Guidelines
अब आते हैं उन गाइडलाइंस पर, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। यह आपका असली Rajasthan 4th grade Exam Guide है।
- समय का ध्यान रखें: परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर पहुँच जाना अनिवार्य है। और हाँ, परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
- Exam Hall Rules:
- केवल पेन ले जा सकते हो, बोर्ड, पेपर या कोई दूसरी चीज़ बिल्कुल नहीं।
- मोबाइल, वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, बैग जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सख्ती से बैन हैं।
- किसी भी हाल में घड़ी पहनकर मत जाना।
- केवल पेन ले जा सकते हो, बोर्ड, पेपर या कोई दूसरी चीज़ बिल्कुल नहीं।
- OMR Sheet का नियम: OMR शीट भरते समय इतना प्रेशर देना है कि उसकी कार्बन कॉपी पर भी प्रिंट साफ-साफ हो जाए।
- कार्बन कॉपी ज़रूरी: पेपर खत्म होने के बाद आपको क्वेश्चन पेपर नहीं मिलेगा, सिर्फ OMR की कार्बन कॉपी मिलेगी। उसे संभालकर रखना है क्योंकि फाइनल रिजल्ट तक वही काम आएगी।
- एक से ज़्यादा फॉर्म वालों पर सख्त कार्रवाई: अगर किसी स्टूडेंट ने दो बार फॉर्म भरा है और अलग-अलग सेंटर पर परीक्षा देने की कोशिश करता पकड़ा गया तो सीधे कार्रवाई होगी।
Rajasthan 4th Grade Dress Code
परीक्षा में ड्रेस कोड का पालन करना भी जरूरी है। पुरुष उम्मीदवारों को शर्ट/टी-शर्ट और पैंट पहननी होगी जबकि महिला उम्मीदवार सलवार सूट या साड़ी पहन सकती हैं। जींस पहनने पर विशेष जांच की जाएगी और कुछ ज्वेलरी या घड़ी पहनकर आना बिल्कुल मना है।
इसपर हम एक अलग डिटेल्ड आर्टिकल लिखेंगे जिसमें Rajasthan 4th grade dress code को पूरी तरह समझाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Rajasthan RVUNL Bharti 2025: 2163 Posts
परीक्षा के बाद क्या होगा?
परीक्षा खत्म होने के बाद बोर्ड प्रश्न पत्र और आंसर की अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा। उसके बाद 72 घंटे तक आप objection दर्ज कर सकते हो। हर आपत्ति के लिए ₹100 शुल्क देना होगा।
एक और जरूरी बात — परीक्षा से जुड़ी अपडेट सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद अखबारों से ही लें। सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान मत दें।
निष्कर्ष
दोस्तों, Rajasthan 4th Grade Exam 2025 अब नजदीक है। आपके पास कम समय है लेकिन तैयारी और एग्जाम के नियम दोनों ही उतने ही महत्वपूर्ण हैं। इस आर्टिकल में बताई गई Grade 4 exam guidelines को अच्छे से समझ लो और फॉलो करो।
ध्यान रखो, छोटी-छोटी गलतियाँ जैसे घड़ी पहनकर जाना, गलत पेन लाना या समय पर न पहुँच पाना आपको परीक्षा से बाहर कर सकती हैं। इसलिए स्मार्ट तरीके से तैयारी करो और नियमों का पालन करो।
आप सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएँ उम्मीद है आप एग्जाम में अच्छा करेंगे |
ऐसे ही राजस्थान की एग्जाम से रिलेटेड बाते करने के लिए मुझसे जुड़िये
दिन भर की फालतू खबर नहीं, जानकारी वहीं जो आपकी एग्जाम के लिए है जरुरी

