10th पास कैंडिडेट्स  के लिए केंद्र सरकार के IB (Intelligence Bureau) में 69,100 सैलरी वाली बम्पर भर्ती: Intelligence Bureau Security Assistant Vacancy 2025

Intelligence Bureau Security Assistant Vacancy 2025
Intelligence Bureau Security Assistant Vacancy 2025

सरकारी नौकरी की तयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरी भर्ती केंद्र सरकार के IB (Intelligence Bureau) में बम्पर भर्ती निकली है और इस भर्ती की सबसे ख़ास बात ये है की 10th क्लास पास कैंडिडेट्स भी इसमे अप्लाई कर सकते है | तो चलिए जानते है इस भर्ती के बारे में; कितनी पोस्ट्स है, कौन अप्लाई कर सकता है और अप्लाई करने की प्रोसेस क्या होगी | 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में Security Assistant (Motor Transport) {SA(MT)} पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती Group ‘C’ Non-Gazetted, Non-Ministerial सेवा वर्ग में आती है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान (₹21,700 – ₹69,100) + भत्ते प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस और हॉलिडे ड्यूटी के बदले नकद मुआवज़ा (अधिकतम 30 दिन) भी मिलेगा।

Total Posts in IB Security Assistant Vacancy 2025

कुल 455 रिक्तियां निकाली गई हैं, जो देशभर के विभिन्न Subsidiary Intelligence Bureau (SIBs) में वितरित होंगी। इनमें UR: 219, OBC: 90, SC: 51, ST: 49 और EWS: 46 पद शामिल हैं। 

उदाहरण के लिए, दिल्ली/IB मुख्यालय में 127 पद हैं (55 UR, 30 OBC, 18 SC, 10 ST, 14 EWS)। वहीं, Ex-Servicemen के लिए पदों का आवंटन केंद्रीकृत रूप से किया जाएगा।

Eligibility Criteria

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) होना अनिवार्य है। साथ ही, उसके पास LMV (कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवार को मोटर मैकेनिज्म की बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकि छोटे-मोटे वाहन संबंधी दोष खुद ठीक कर सके। इसके अलावा, 1 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव आवश्यक है। जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास मोटरसाइकिल का लाइसेंस भी है तो यह वांछनीय माना जाएगा।

Age Criteria 

28 सितंबर 2025 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी –

  • SC/ST को 5 वर्ष
  • OBC को 3 वर्ष
  • केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स) को 40 वर्ष तक
  • विधवा/तलाकशुदा/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं – UR: 35 वर्ष, OBC: 38 वर्ष और SC/ST: 40 वर्ष
  • Ex-Servicemen और Sportspersons को भी नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

Selection Procedure in IB Security Assistant Vacancy 2025

IB Security Assistant भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसमे पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दूसरा चरण में ड्राइविंग टेस्ट + मोटर मैकेनिज्म टेस्ट + इंटरव्यू होगा. और फेर फाइनल रिजल्ट दोनों चरणों को मिलकर बनेगा | 

Tier-I (ऑनलाइन परीक्षा) – यह 100 अंकों की होगी और समयावधि 1 घंटे की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस, बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग रूल्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और इंग्लिश से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत उत्तर पर ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Tier-II (ड्राइविंग टेस्ट + मोटर मैकेनिज्म टेस्ट + इंटरव्यू) – यह कुल 50 अंकों का होगा। इसमें पास होने के लिए कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। अंतिम मेरिट Tier-I और Tier-II दोनों को मिलाकर बनेगी।

Exam Centre 

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय 5 परीक्षा केंद्र चुनने होंगे। परीक्षा केंद्र देशभर के प्रमुख शहरों में उपलब्ध होंगे जैसे – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद आदि।

Exam Fee

  • UR, OBC, EWS पुरुष – ₹650 (₹100 परीक्षा शुल्क + ₹550 प्रोसेसिंग शुल्क)
  • SC/ST, सभी महिला उम्मीदवार और योग्य Ex-Servicemen – ₹550 (केवल प्रोसेसिंग शुल्क)

भुगतान का माध्यम केवल SBI EPAY LITE होगा जिसमें Debit/Credit Card, UPI, Net Banking और SBI Challan शामिल हैं।

Important Dates 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ – 06 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 28 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • SBI चालान से ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2025

A Last Few Words 

इस भर्ती में PwBD उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते। चयनित उम्मीदवारों पर ऑल इंडिया ट्रांसफर लायबिलिटी होगी। दस्तावेज़ सत्यापन के समय 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन (यदि हो), ड्राइविंग लाइसेंस, डोमिसाइल, जाति/EWS/ESM प्रमाणपत्र और यदि उम्मीदवार सरकारी नौकरी में है तो NOC प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

ऑनलाइन आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइटों से ही होगा – www.mha.gov.in और www.ncs.gov.in

Scroll to Top