Rajasthan LDC Joining Date 2025: Expected

Rajasthan LDC Joining Date 2025
Rajasthan LDC Joining Date 2025

दोस्तों, आखिरकार राजस्थान LDC भर्ती का लंबा सफ़र खत्म हुआ और हाल ही में फाइनल मेरिट लिस्ट भी आ गई। जिन्होंने सिलेक्शन हासिल किया है, उनकी मेहनत अब रंग लाई है। लेकिन अब नोकरी लगने के बाद सबसे बड़ी टेंसन आई है वो ये है की “जॉइनिंग कब मिलेगी?” और ये हर अभ्यर्थी के मन में यही घूम रहा है | तो इसी सवाल का जवाब पाने के लिए और Rajasthan LDC Joining Date का पता लगाने के लिए हम ये आर्टिकल लेकर आये है | उम्मीद है की ये आपके सवालों का जवाब दे पायेगा | 

ज्यादातर स्टूडेंट्स यही पूछ रहे हैं कि कहीं जॉइनिंग लेट तो नहीं होगी और उनकी इस चिंता के पीछे की सबसे बड़ी वजह है आने वाले चुनाव। जैसा की आप सबको पता है राजस्थान में पंचायती राज के चुनाव होने है तो कंही आचार संहिता में एलडीसी की जोइनिंग डेट लेट न हो जाए | कई तो थोड़ा परेशान भी हैं कि रिज़ल्ट तो आ गया, लेकिन जॉइनिंग डेट की कोई अपडेट क्यों नहीं आ रही। यही सब विषय पर बात हम इस आर्टिकल में करेंगे | 

Brief on LDC Vacancy 

राजस्थान LDC भर्ती 2024-25 उन युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई थी जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। यह भर्ती 13 फरवरी 2024 को आधिकारिक रूप से जारी हुई थी। इसके बाद 11 अगस्त 2024 को प्रथम चरण की लिखित परीक्षा आयोजित हुई और लगभग लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल हुए। इसका फेज-1 रिज़ल्ट 25 नवंबर 2024 को घोषित किया गया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के लिए फेज-2 परीक्षा 21 से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई और इसका परिणाम 12 मार्च 2025 को जारी किया गया। अंततः लंबा इंतजार खत्म करते हुए भर्ती की फाइनल मेरिट लिस्ट 26 अगस्त 2025 को घोषित की गई।

अब जबकि सभी चरण पूरे हो चुके हैं, सिलेक्टेड उम्मीदवारों का ध्यान सिर्फ एक सवाल पर टिका है— राजस्थान एलडीसी की जोइनिंग डेट क्या होगी?

Is There Any Official Date for Rajasthan LDC Joining? 

सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बोर्ड या सरकार ने अभी तक LDC जॉइनिंग डेट का कोई आधिकारिक ऐलान किया है? इसका सीधा जवाब है – नहीं।

अब तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से या राज्य सरकार की तरफ से जॉइनिंग डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है। यही वजह है कि चयनित उम्मीदवार सोशल मीडिया और न्यूज़ पोर्टल्स पर लगातार अपडेट खोज रहे हैं।

Rajasthan LDC Joining Date 2025: Expected

अगर ऑफिशियल डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है, तो सबसे बड़ा सवाल यही बनता है कि आखिर LDC जॉइनिंग कब तक हो सकती है। पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो बीजेपी सरकार राज्य और केंद्र – दोनों स्तर पर – चयनित अभ्यर्थियों को रोज़गार मेलों के ज़रिए अपॉइंटमेंट लेटर देती रही है।

👉 इस बार भी उम्मीद है कि 14 सितंबर 2025, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान सरकार एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित कर सकती है। ऐसे में संभावना है कि LDC भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उसी मंच से जॉइनिंग लेटर बांटे जाएं।

लेकिन अगर किसी कारणवश यह प्रक्रिया उस तारीख को पूरी नहीं होती, तो अगला रोजगार मेला ही जॉइनिंग के लिए मुख्य अवसर रहेगा। यहां ध्यान रखना ज़रूरी है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में पंचायत चुनावों की आचार संहिता लागू हो सकती है। इसका सीधा मतलब है कि अगर सितंबर में जॉइनिंग नहीं दी गई तो फिर यह प्रक्रिया चुनाव खत्म होने तक टल सकती है।

इसलिए छात्रों के लिए सबसे यथार्थवादी अनुमान यही है कि –

  • सबसे पहले मौका: 14 सितंबर 2025 (मोदी जी का जन्मदिन / रोजगार मेला)
  • अगर नहीं हुआ तो: सितंबर के आख़िरी हफ्ते तक
  • और अगर आचार संहिता लागू हो गई तो: चुनावों के बाद, यानी अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में

Chances of Delay in Rajasthan LDC Joining Due to Elections 

अब मान लो कि सितंबर में यह खुशखबरी नहीं आई तो? उस केस में अगली रोजगार मेला का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन थोड़ा रिस्क भी है, क्योंकि राजस्थान में पंचायती राज चुनाव आने वाले हैं। और चुनाव के वक्त आचार संहिता लग जाती है, जिससे जॉइनिंग में देरी भी हो सकती है। ऐसे में अगर सितंबर तक लेटर नहीं मिला तो फिर अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Last Few Words 

तो दोस्तों, अभी के लिए साफ यही है कि ऑफिशियल जॉइनिंग डेट नहीं आई है, लेकिन हालात देखकर यही लग रहा है कि सरकार रोजगार मेले में ही जॉइनिंग लेटर बांटेगी। उम्मीद तो सबकी यही है कि मोदीजी के जन्मदिन पर यह तोहफ़ा मिले, वरना फिर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

Scroll to Top