Rajasthan JTA Result Date 2025: Expected

Rajasthan JTA Result Date 2025
Rajasthan JTA Result Date 2025

जैसा की आप सब जानते है कि इस साल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) भर्ती 2025 करवाई थी। अब तक इस एग्जाम को हुए तीन महीनो से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अब तक एग्जाम का रिजल्ट अब तक नहीं आया है । बहुत से अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर परेशान है और जानना चाहते है की आखिर Rajasthan JTA Result Date क्या है तो उन सब को में बता देना चाहते हु की ये आर्टिकल इसी संधर्भ में है और इसमें हम ये जानेंगे की राजस्थान JTA का रिजल्ट कम आएगा ।

आपको बता दू की एग्जाम के लिए लगभग 2 लाख छात्रों ने आवेदन किया था और करीब 1.7 लाख छात्र परीक्षा में शामिल भी हुए। कुल 2,200 पदों पर होने वाली इस भर्ती की परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी। परीक्षा से जुड़ी सारी प्रक्रिया अब तक बिल्कुल समय पर हुई—15 मई को एडमिट कार्ड जारी हुए और 21 जून को आंसर की भी आ गई। यहाँ तक सबकुछ स्मूथ चला, लेकिन असली टेंशन उसके बाद शुरू हुई।

Why Students Are Worried About Rajasthan JTA Result Date?

एग्जाम के फॉर्म स्टार्ट होने से लेकर जून तक सब कुछ तय समय पर हुआ—परीक्षा भी सम्पन्न हुई और उत्तर कुंजी भी जारी हो गई। लेकिन उसके बाद रिज़ल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। सितंबर 2025 खत्म होने को है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी लगातार अपनी चिंता जता रहे हैं और जानना चाहते है की आखिर राजस्थान JTA का रिजल्ट कब आएगा।

Possible Reason Behind the Delay of Result 

बोर्ड ने अब तक देरी की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है। लेकिन पिछली भर्तियों के अनुभव से यह माना जा सकता है कि तकनीकी कारणों, डेटा प्रोसेसिंग या चेकिंग में समय लगने की वजह से रिज़ल्ट अटका हुआ है। हाल ही में जेल प्रहरी भर्ती के रिज़ल्ट में भी ऐसी ही देरी देखने को मिली थी।

विवरणजानकारी
कुल पद2,200 (Junior Technical Assistant)
आवेदन की तिथि8 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक
परीक्षा तिथि18 मई 2025 (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी15 मई 2025
उत्तर कुंजी जारी21 जून 2025
कुल आवेदनलगभग 2 लाख
एग्जाम में शामिल उम्मीदवारकरीब 1.7 लाख

Is There Any Official Date for Rajasthan JTA Result 2025?

नहीं, अब तक रिज़ल्ट की कोई भी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। चेयरमैन ने एक ट्विटर (X) की पोस्ट में में छात्रों से यह तक पूछ लिया कि रिज़ल्ट जल्दी चाहिए या कुछ समय बाद, लेकिन पक्की तारीख नहीं बताई। यही कारण है कि छात्र लगातार यह सर्च कर रहे हैं कि राजस्थान JTA का रिज़ल्ट कब आएगा और राजस्थान JTA की रिज़ल्ट डेट क्या है।

Rajasthan JTA Result Date 2025: Expected

पहले सबको यही उम्मीद थी कि रिज़ल्ट जुलाई में आ जाएगा। लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों निकल गए और अब सितंबर भी खत्म होने वाला है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि रिज़ल्ट सितंबर के अंत तक या फिर अक्टूबर की शुरुआत में जारी किया जा सकता है। हालांकि जब तक बोर्ड खुद कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करता, तब तक ये सब सिर्फ अनुमान ही हैं।

Social Media Trends on JTA 2025 Result 

छात्रों की बेचैनी अब सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ रही है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #JTAResult और #RSMSSB जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई अभ्यर्थियों ने लिखा कि इतनी देरी से उनकी आगे की तैयारी और करियर प्लान प्रभावित हो रहे हैं।

Conclusion

राजस्थान JTA रिज़ल्ट डेट 2025 अभी भी अनिश्चित है। करीब 1.7 लाख अभ्यर्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, छात्रों को केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लेनी चाहिए और भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों की तैयारी जारी रखनी चाहिए। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही रिज़ल्ट की घोषणा करेगा।

Scroll to Top