
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती में कुल 968 पद (गैर-अनुसूचित क्षेत्र – 912 एवं अनुसूचित क्षेत्र – 56) शामिल हैं और जारी परिणाम पीडीएफ में कुल 2,08,946 अभ्यर्थियों के नाम आए हैं। परिणाम आने के बाद से ही उम्मीदवारों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अब आगे की प्रक्रिया क्या होगी और आखिर Jail Prahari 2025 Physical Date कब जारी की जाएगी।
इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे कि आगे कितने अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया क्या रहेगी। साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि Jail Prahari 2025 Physical Kab Hoga और इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी तक क्या अपडेट आया है।
Jail Prahari 2025 Physical test Details: Eligibility & Date
लिखित परीक्षा परिणाम में कुल 2,08,946 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जबकि भर्ती के लिए कुल पद केवल 968 ही हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने अधिक नामों में से कितनों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज को जब इसके बारे में स्टूडेंट ने पूछा तो उन्होंने बताया की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में से कुल पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा। यानी इस भर्ती में लगभग 9,680 उम्मीदवार अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
Jail Prahari 2025 Physical Date
उम्मीदवार लगातार यह पूछ रहे हैं कि Jail Prahari 2025 Physical Kab Hoga और क्या बोर्ड ने Jail Prahari 2025 Physical Date जारी कर दी है। इस संबंध में फिलहाल बोर्ड ने कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा और फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखें।
Jail Prahari 2025 Document Verification Process
फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में कुल पदों के 1.5 गुना अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। यानी लगभग 1,450 उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन करवाएंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता, आरक्षण श्रेणी, आयु प्रमाण और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। अगर किसी भी उम्मीदवार के दस्तावेज़ अधूरे या गलत पाए जाते हैं तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
ऐसे ही राजस्थान की एग्जाम से रिलेटेड बाते करने के लिए मुझसे जुड़िये
दिन भर की फालतू खबर नहीं, जानकारी वहीं जो आपकी एग्जाम के लिए है जरुरी
Final Merit List of Jail Prahari 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस लिस्ट में केवल 968 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिन्हें जेल प्रहरी के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
फाइनल मेरिट लिस्ट पूरी तरह से लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर उनकी जॉइनिंग करवाई जाएगी।
👉 संक्षेप में:
- लिखित परीक्षा के बाद 10 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- फिजिकल टेस्ट के बाद 1.5 गुना अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
- अंतिम मेरिट लिस्ट में 968 अभ्यर्थियों को जगह मिलेगी।
- Jail Prahari 2025 Physical Date अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आएगी।
ऐसे ही राजस्थान की एग्जाम से रिलेटेड बाते करने के लिए मुझसे जुड़िये
दिन भर की फालतू खबर नहीं, जानकारी वहीं जो आपकी एग्जाम के लिए है जरुरी

