Rajasthan Patwari 2025 Result Date 

Rajasthan Patwari 2025 Result Date 
 Rajasthan Patwari 2025 ka result kab aaega
Rajasthan Patwari 2025 Result Date 

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की 2025 की सभी भर्तियो में से सबसे अहम् भर्ती है पटवारी भर्ती परीक्षा जो इसी साल के अगस्त महीने में आयोजित हुई थी | अब क्योकि एग्जाम को हुए 1.5 महीने के करीब हो चूका है तो स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतज़ार करने लगे है तो उन्ही स्टूडेंट्स के लिए ये आर्टिकल में लेकर आया हु जिसमे में ये बात करुगा की Rajasthan Patwari 2025 ka result kab aaega | 

वैसे अगर इस भर्ती की बात करे तो इस भर्ती के रजिस्ट्रेशन 23 जून को आरंभ हुए थे और 29 जून 2025 तक चले थे और ये भर्ती कुल 3,705 पद भरने के लिए कराइ गयी थी जिसमे लगभग 7 लाख लोगो ने रजिस्टर किया था और 5.50 लाख के आस पास अभार्य्थियो ने एग्जाम दिया था | 

आप भी अगर इन अभार्थियो में से एक हो और Rajasthan Patwari 2025 Result Date जानना चाहते हो तो आप सही जगह हो लास्ट तक इसी ब्लॉग में बने रहना क्योकि हमने पटवारी 2025 की रिजल्ट डेट के बारे में डिटेल में बात करी हुई है और साथ ही ये भी बताया है की राजस्थान पटवारी 2025 का रिजल्ट कब आएगा | 

और सिर्फ रिजल्ट डेट ही नहीं बल्कि हमने उससे पहले भी रिजल्ट डेट से रिलेटेड और भी कई बाते करी हुई है तो चलिए चलते है और जानते है | 

Brief on Rajasthan Patwari 2025 Vacancy 

Event / ProcessDate / PeriodDetails
Official Notification ReleasedEarly 2025Recruitment announced for 3,705 posts
Preliminary Exam Date (Proposed)11 May 2025 (Postponed)Initially declared exam date
Exam Conducted17 August 2025 (Sunday)Exam held across Rajasthan
Provisional Answer Key Released5 September 2025Answer key published by RSMSSB
Answer Key Objection Window18 to 20 September 2025Candidates submitted objections with ₹100 per question fee
Final Answer Key (Expected)Mid October 2025To be released after objections are resolved
Result (Expected)Last week of October – First week of November 2025Tentative result date based on past patterns

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में लैंड रिकॉर्ड्स के रखरखाव और रेवेन्यू कलेक्शन के लिए पटवारियों की भर्ती की जाती है। जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वारा 11 मई की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इसे बाद में स्थगित कर 17 अगस्त 2025 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

Answer Keys Released 

बीती 5 सितंबर 2025 को पटवारी परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी। आयोग ने सभी कैंडिडेट्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइ rssb.rajasthan.gov.in पर आंसर-की को चैलेंज करने के लिए 18 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक टाइम निर्धारित किया था। बता दें कि आयोग ने प्रति प्रश्न ₹100 शुल्क भी निर्धारित किया था। 

Answer Key जारी होने के बाद अगला चरण रिजल्ट का ही है तो आंसर के के बाद स्टूडेंट्स का इंतज़ार और ज्यादा हो चूका है बेसब्री से जानना चाहते है की राजस्थान पटवारी 2025 का रिजल्ट कब तक आ सकता है और एक्सपेक्टेड डेट क्या है | 

Answer Key के बाद Patwari 2025 के रिजल्ट की क्या प्रोसेस है ? 

आंसर-की जारी होने के बाद रिजल्ट आने से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) कुछ स्टेप्स फॉलो करता है। सबसे पहले स्टूडेंट्स से आए सारे ऑब्जेक्शन चेक किए जाते हैं। अगर किसी प्रश्न में गड़बड़ी पाई जाती है या उसका सही जवाब अपडेट करना होता है तो उसे फाइनल आंसर-की में ठीक किया जाता है।

इसके बाद आयोग ओएमआर शीट्स को उसी फाइनल आंसर-की के हिसाब से चेक करता है। हर स्टूडेंट का स्कोर इसी आधार पर बनाया जाता है। फिर इन मार्क्स को नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस (अगर लागू होता है) से गुजारा जाता है ताकि सभी शिफ्ट्स में एग्जाम देने वालों को बराबरी मिले।

जब ये पूरा प्रोसेस पूरा हो जाता है तो आयोग रिजल्ट तैयार करता है और उसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करता है। सबसे पहले प्रोविजनल रिजल्ट/शॉर्टलिस्ट आता है, जिसमें यह बताया जाता है कि कौन-कौन अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा।

मतलब साफ है कि रिजल्ट सिर्फ एक तारीख पर निर्भर नहीं करता, बल्कि आंसर-की ऑब्जेक्शन और OMR चेकिंग का पूरा प्रोसेस पूरा होने पर ही जारी होता है। 

ये तो आपने जाना की रिजल्ट की प्रोसेस क्या है और किन किन स्टेप्स में रिजल्ट जारी होता है और अब हम जानेंगे की इन्ही स्टेप्स के अनुसार Rajasthan Patwari 2025 ka result kab aaega. 

Rajasthan Patwari 2025 ka result kab aaega: Expected Date

वैसे तो ये समय अलग अलग भर्तियो के लिए अलग अलग होता है लेकिन RSSB की भर्तियो के बात करे तो सब में बोर्ड एक फिक्स टाइम अंतराल फॉलो करता है और वही पैटर्न अगर इस बार भी फॉलो होता है तो प्राइमरी आंसर-की के 2 से 2.5 महीने बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी कर दिए जायेंगे |

यानी हम बोल सकते है की दिसम्बर 2025 महीने के पहले हफ्ते में राजस्थान पटवारी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा | हालाँकि आपको बता दे की ये एक एक्सपेक्टेड डेट ही है जो की हाल ही की भर्तियो के टाइम पैटर्न के हिसाब से बनायीं गयी है तो हो सकता है इसके पहले या बाद में रिजल्ट जार हो जाये लेकिन ज्यादातर उम्मीद आप इस डेट से लगा सकते हो | 

Is Rajasthan Patwari 2025 Result Possible on Diwali 2025?

कई स्टूडेंट्स सोच रहे हैं कि क्या राजस्थान पटवारी रिजल्ट दिवाली पर आ सकता है। ये उम्मीद कुछ छात्रों के मन में इसलिए भी होती है क्योंकि त्योहारों पर खुशखबरी मिल जाए, लेकिन असलियत में RSSB अपने नियम और टाइमलाइन के अनुसार ही रिजल्ट जारी करता है। त्योहारों या किसी खास तारीख का इस पर कोई असर नहीं पड़ता।

हाली में हुई कई भर्ती परीक्षाओं में देखा गया है कि रिजल्ट तय समय से पहले कभी नहीं आता। यहां तक कि कुछ भर्तियों की joining या document verification भी festivals के दौरान शुरू नहीं होती। RSSB पुराने पैटर्न को ही strictly फॉलो करता है।

इसलिए दिवाली पर रिजल्ट आने की संभावना बहुत कम है। स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे इस उम्मीद में समय न गंवाएं और धैर्य रखकर RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स देखते रहें।

Scroll to Top