Rajasthan 4th Grade Result Date 2025: कब आएगा रिज़ल्ट?

Rajasthan 4th Grade Result Date 2025
Rajasthan 4th Grade ka result kab aaega
Rajasthan 4th Grade Result Date 2025

दोस्तों, जैसा कि आप सबको पता है राजस्थान 4th ग्रेड की परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक हो चुकी है। अब एग्ज़ाम के बाद हर किसी के मन में यही सवाल होगा कि “Rajasthan 4th Grade ka result kab aaega?” यह बिल्कुल स्वाभाविक है, क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है की भर्तिया तो जो जाती है लेकिन रिजल्ट कब आएगा इसका कोई अता पता नहीं होता है तो इसी सवाल का जवाब आप सब के लिए में लेकर आया ही जिसमे हम Rajasthan 4th grade Result date 2025 के बारे में बात करेंगे | 

4th ग्रेड की ये भर्ती राजस्थान की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है। करीब 53,749 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं और लगभग 24 लाख 75 हज़ार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था | इतनी बड़ी परीक्षा को ऑफलाइन मोड में करवाना अपने आप में बड़ी चुनौती है, और रिजल्ट तैयार करना तो और भी बड़ी चुनोती इसीलिए स्टूडेंट्स चिंतित है की आखिर कैसे RSSB इसका रिजल्ट तैयार करेगी और कब तक जारी कर देगी | 

कंही न कंही 4th ग्रेड के अभ्र्थियो के मन में भी यह है की इतनी बड़ी भर्ती है तो क्या रिजल्ट में देरी हो सकती है या कुछ और गड़बड़ी भी हो सकती है | उन्ही सब बातो का पता लगाने के लिए हम ये आर्टिकल लेकर आये है | 

राजस्थान 4th ग्रेड रिजल्ट 2025 प्रोसेस 

आरएसएसबी (RSSB) का पैटर्न लगभग हर भर्ती में एक जैसा रहता है। सबसे पहले बोर्ड प्राइमरी आंसर की जारी करेगा। उसके बाद आपसे ऑब्जेक्शन लिए जाएंगे। यानि अगर किसी सवाल के जवाब पर आपको शक है तो आप अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इन आपत्तियों की जांच के बाद ही बोर्ड फाइनल आंसर की और रिज़ल्ट जारी करता है।

इस भर्ती में भी हमारी यही उम्मीद है की इस बार भी RSSB यही प्रोसेस फॉलो करेगी और इसी प्रक्रिया के तहत रिजल्ट जारी करेगी | 

2 Reason of Delay in Rajasthan 4th Grade Result 

अब तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। लेकिन अगर हम पिछले कुछ एग्ज़ाम्स जैसे लाइब्रेरियन और पटवारी भर्ती 2024 का पैटर्न देखें, तो आमतौर पर एग्ज़ाम के लगभग एक महीने बाद प्राइमरी आंसर की और उसके लगभग दो महीने बाद रिज़ल्ट आता है।

लेकिन यहाँ मामला थोड़ा अलग है और दो बाते इसी है जिनसे ये लगता है की RSSB 4th ग्रेड के रिजल्ट में देरी हो सकती है . 

  • पहला कारन तो ये है की ये ये परीक्षा ऑफलाइन है तो और एक्साम्स के विपरीत इसमें OMR चेक होगी | हालाँकि OMR भी मैन्युअली चेक नहीं होती लेकिन ऑनलाइन एग्जाम की तुलना में अधिक टाइम लगता है किसकी वजह से अधिक टाइम लग सकता है |
  • और दूसरा कारण है अभ्र्थियो की संख्या ज्यादा होना | जैसा की आपको पता है 20 लाख के करीब कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया है तो इतने ज्यादा अभ्र्थियो की OMR चेक करने में अधिक टाइम लगना स्वाभाविक है |

इन दोनों वजहों से रिज़ल्ट आने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है।

Rajasthan 4th Grade Result Date: Expected Date

अब क्योकि हमारा पास रिजल्ट की ऑफिसियल डेट तो है नहीं इसलिए हम RSSB की हाल ही भर्तियो के हिसाब से अंदाजा लगा सकते है और राजस्थान 4th ग्रेड रिजल्ट की एक अनुमानित डेट निकल सकते है | 

फाइनल रिजल्ट जारी होने की एक परक्रिया है जिसके अनुसार पहले Primary Answer Key आएगी, उसके बाद आपसे ऑब्जेक्शन लिए जायेंगे और फिर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा | 

तो सबसे पहले आते है  Primary Answer Key पर किसके ऊपर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा है उसके अनुसार हम ये मानकर चल रहे है की  Primary Answer Key एग्जाम के एक महीने बाद यानी October 2025 के आखिरी सप्ताह में आ जायेगी |  

आंसर की आने के बाद कुछ दिन की ऑब्जेक्शन प्रोसेस चलती है जिसमे स्टूडेंट्स से Answer Key में ऑब्जेक्शन लिए जाते है | 

ये परक्रिया पूरी होने के 2 से 2.5 महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाता है जिसके अनुसार राजस्थान 4th ग्रेड 2025 का रिजल्ट January 2025 के दुसरे सप्ताह में आ सकता है और अगर थोडा लेट हो तो February के पहले हप्ते तक आने की उम्मीद है | 

  • प्राइमरी आंसर की → अक्टूबर एंड या नवंबर शुरुआत
  • फाइनल आंसर की + रिज़ल्ट → जनवरी एंड से फरवरी फर्स्ट वीक के बीच

लेकिन ये आंकड़े है अगर प्रक्रिया सामान्य रही तो अगर स्टूडेंट्स के अधिक संख्या होने में देरी हुई तो रिजल्ट में भी देरी हो सकती है और वो देरी कितने होगी और उसके बाद राजस्थान 4th ग्रेड रिजल्ट की डेट के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता |  

उसके लिए तो आपको हमारा WhatsApp चैनल ही फॉलो करना पड़ेगा क्योकि उसमे हर पल पल के Updates देते रहते है | 

Scroll to Top