Terms & Conditions – AspireRank

नमस्ते दोस्तों,
AspireRank पर आने के लिए धन्यवाद। यह पेज इसलिए बनाया गया है ताकि आप जान सकें कि हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. जानकारी के बारे में

हमारी वेबसाइट पर जो भी content, news या updates आपको मिलती है, वो हम पूरी research और भरोसेमंद sources (official notification, सरकारी websites, reputed news) के आधार पर लिखते हैं। फिर भी, कभी-कभी छोटी-मोटी गलती या update में delay हो सकता है। ऐसे में final और proof information के लिए हमेशा official notification ही देखें।

2. आपकी जिम्मेदारी

AspireRank पर दी गई जानकारी का इस्तेमाल करना पूरी तरह से आपकी जिम्मेदारी है। हम सिर्फ आपको सही और आसान भाषा में जानकारी पहुँचाने का काम करते हैं। किसी भी भर्ती या परीक्षा से जुड़ा अंतिम फैसला हमेशा संबंधित विभाग/बोर्ड का ही होगा।

3. Content का इस्तेमाल

हमारे articles और लिखी गई सामग्री हमारी मेहनत है। इसलिए इसे बिना हमारी अनुमति के कहीं और कॉपी या commercial use करना allow नहीं है। Share ज़रूर कर सकते हो, ताकि और students को भी सही जानकारी मिल सके।

4. External Links

कई बार हम अपनी posts में official websites या दूसरे portals के links देते हैं ताकि आपको आसानी रहे। लेकिन उन websites के content और policies की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।

5. बदलाव का अधिकार

समय-समय पर हम अपने Terms & Conditions में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप AspireRank का इस्तेमाल करें, इस पेज पर एक नज़र डाल लेना।

6. Contact Us

अगर आपको हमारे Terms & Conditions को लेकर कोई सवाल, confusion या सुझाव हो तो आप हमसे सीधे aspirerank01@gmail.com पर बात कर सकते हैं।

Scroll to Top